मानव तस्करी! 15 साल की लड़की का अपहरण कर 62 हजार में बेचा, खरीददार ने कई दिन तक किया रेप

मानव तस्करी : 15 साल की लड़की का अपहरण कर 62 हज़ार में बेचा, खरीददार ने कई दिन तक किया रेप!





प्रतीकात्मक चित्र



सतना मध्य प्रदेश : सतना जिले से नाबालिग लड़की का अपहरण कर बेच दिया गया. लड़की की उम्र 15 साल है. जिस लड़के को ये बेची गयी उसने लड़की से मंदिर में शादी रचाई और फिर उसका कई दिन तक रेप किया. लड़की किसी तरह बहाना बनाकर आरोपी के चंगुल से छूटकर परिवार वालों के पास पहुंची. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.

सतना जिले की रामनगर थाना पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 15 जून की सुबह बाइक सवार दो युवकों ने एक गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. आरोपी राजू मेवाड़ा लड़की को लेकर अपनी साली भूरी बाई के पास पहुंचा. यहां से दो दिन बाद उस लड़की को मैहर ले जाया गया. जहां आरोपी राजू और उसकी पत्नी गीता ने लड़की को भोपाल के रहने वाले सुनील गौर को 62 हजार रुपए में बेच दिया. सुनील उसे कार से भोपाल ले गया. यहां उसने एक मंदिर में नाबालिग से झूठी शादी रचाई और उससे रोजाना जबरन संबंध बनाने शुरू कर दिए.

माता-पिता के पास पहुंची नाबालिग

कुछ दिन बाद नाबालिग लड़की को अपने घर और माता-पिता की याद सताने लगी. कथित पति सुनील ने लड़की के परिवार से फोन पर बात करा दी. इसके बाद 22 सितंबर को लड़की माता-पिता से मिलने का बहाना बनाकर घर पहुंच गई. यहां उसने परिवार को आपबीती बताई. पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज कर लिए हैं. बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

शिकायत दर्ज होने की सूचना जैसे ही आरोपी राजू मेवाड़ा को लगी, तो उसने और उसकी पत्नी ने भागने की कोशिश की, लेकिन रामनगर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को जिगना गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशान देही पर भेड़रा की रहने वाली भूरी बाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अंत में पुलिस ने आरोपी सुनील गौर को भी गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने