भारतीय स्टेट बैंक SBI अब लोन न चुकाने वालों को भेजेगा चॉकलेट। जानिए क्या है पूरा मामला?

भारतीय स्टेट बैंक की यह योजना अनोखी है. इसमें बैंक को अगर लगेगा कि कोई ग्राहक समय पर पेमेंट नहीं करने वाला है तो बैंक उसके घर पर चॉकलेट भेजेगा. बैंक ने इस बारे में बताया कि जो ग्राहक ईएमआई नहीं भरने वाला होता है, वह अक्सर बैंक के रिमाइंडर कॉल का जवाब नहीं देता है. इससे पता चल जाता है अमुक ग्राहक की योजना पेमेंट नहीं करने की है. ऐसे में बैंक अब सीधे उनके घर पर उन्हें चॉकलेट देकर पेमेंट करने की याद दिलाएगा.

#sbi #emi #statebankofindia #chocolate

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने