मान्यवर कांशीराम साहब का परिनिर्वाण दिवस आज, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने मान्यवर साहब को किया याद ।

 मान्यवर कांशीराम साहब का परिनिर्वाण दिवस आज, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने मान्यवर साहब को किया याद । 

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर साहब कांशीराम जी का आज परिनिर्वाण दिवस है। प्रदेशभर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। 


इसी कड़ी में जनपद मथुरा में समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर मान्यवर काशीराम जी की जयंती को मनाते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सपा जिला अध्यक्ष, ठाकुर अजीत सिंह ने कहा कि उपेक्षितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए आजीवन संघर्षरत रहे जनप्रिय राजनेता कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मान्यवर काशीराम साहब ने बहुजनों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया ऐसे जनप्रिय नेता सदियों में पैदा होते हैं। साथ ही उन्होंने मान्यवर साहब के राजनीतिक जीवन और उनके संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको बहुजनों के उत्थान के लिए काम करते हुए उनके जीवन में भी खुशियां लाने का काम करना है, ठाकुर अजीत सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए बोला कि बीजेपी सरकार ने देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया है और जब तक बीजेपी सरकार को केंद्र और राज्य से उखाड़ कर नहीं फेंक देते तब तक ना ही किसी दलित का उत्थान हो सकता है ना किसी अन्य जाति का, जिला अध्यक्ष जी ने आगे कहा कि 2024 में समाजवादी सरकार आएगी और देशभर में गरीबों, बहुजनों, महिला, किसान नौजवान आदि के हित के लिए काम किया जाएगा और मान्यवर काशीराम जी के सपनों को पूरा करने का काम माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा करने का काम करेंगे।


 

इसी कड़ी में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के युवा नेता एवं प्रदेश महासचिव इंजीनियर गोपाल प्रसाद जी ने बहुजन नायक मान्यवर श्री कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सबके सौभाग्य में न होती ये बात कि वो सच्ची श्रद्धा के सुमन बनें। इंजीनियर साहब ने काशीराम साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की मान्यवर काशीराम साहब ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को एक माला में पिरोने का काम किया जिसका नाम बहुजन समाज दिया और बताया कि सब का सबसे बड़ा योगदान दलित समाज को ,पिछड़े समाज को एक राजनीतिक समझ में बदलना। 

इस कड़ी में जिला कार्यालय पर मुख्य रूप से ठाo अजीत सिंह जिला अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी मथुरा रणवीर धनगर जिला महासचिव, अशोक कुमार जाटव, इंजीनियर गोपाल प्रसाद, जागेश्वर यादव, सचिन कुमार, जिला अध्यक्ष, रमेश कुशवाहा ,गुड्डू खान, डॉक्टर मदन लाल, अभय प्रताप आदि मौजूद रहे

ब्यूरो रिपोर्ट~ भारत न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने