सफाई कर्मी के न आने से ग्रामीणों की खुद की नाली की सफाई
कौशाम्बी:- मंझनपुर तहसील के शुक्लन का पूरा गांव में सफाई कर्मी लापरवाही से गांव में फैली गंदगी ग्रामीणों से नही देखा गया गंदगी तो ग्रामीणों ने खुद की नाली की सफाई की
ताजा मामला मंझनपुर तहसील के इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत के मजरा शुक्लन का पूरा गांव का है जहां पर सफाई कर्मी के काफी दिनों से गांव नही आता है जिसकी वजह से गांव में फैल गई गंदगी जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दिया ग्रामीणों ने इस बात की सूचना जब सफाई कर्मी से बताया तो सफाई कर्मी आजकल आजकल करता रहता है किंतु सफाई करने नहीं आता है एक तरफ योगी सरकार साफ सफाई की ओर ध्यान दे रही तो दूसरी तरफ सफाई कर्मी उत्तर प्रदेश सरकार योगी की छवि को धूमिल करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी अन्त ग्रामीणों ने खुद अपने हाथों से नाली की सफाई की जिससे गंदगी ना फैले ग्रामीणों का कहना है उच्च अधिकारी इस पर ध्यान दें और लापरवाह सफाई करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ।