Delhi: जालसाजों ने BSF के DIG को दिया चकमा। ठगे लाखों रुपए!
साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट के जरिये यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में आवासी प्लाट की योजना निकालकर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के डीआइजी से लाखों रुपये ठग लिये। जालसाजों ने जेवर एयरपोर्ट के पास प्लाट दिलाने का झांसा देकर उनसे प्लाट की 25 प्रतिशत कीमत एडवांस में ले ली। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में आवासी प्लॉट की योजना निकालकर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के डीआइजी से लाखों रुपये ठग लिए। जालसाजों ने जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट दिलाने का झांसा देकर उनसे प्लॉट की 25 प्रतिशत कीमत एडवांस में ले ली। पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली में तैनात बीएसएफ के डीआइजी ने बताया कि उन्होंने 13 सितंबर को यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से एक प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इसके बाद 14 सितंबर को उनके पास एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को प्राधिकरण का जन संपर्क अधिकारी बताया।
उसने डीआइजी से कहा कि उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है। संबंधित प्लॉट की कुल कीमत 7.38 लाख रुपये है। फिर आरोपित ने शिकायतकर्ता पर ईमेल किया कि उन्हें प्लॉट की कुल कीमत की 25 प्रतिशत रकम यानि 1,84,500 रुपये जमा करने होंगे। इस पर अधिकारी ने आरोपित द्वारा बताए गए बैंक खाते में संबंधित रकम ट्रांसफर कर दी।
जिस योजना में आवेदन किया, वह चार सितंबर को हो गई बंद।
जालसाजों ने निजी बैंक खाते में ट्रांसफर कराए पैसे
हजारों लोगों को शिकार बना चुके हैं शातिर
जेवर एयरपोर्ट के पास भूखंड लेने के लालच ने लोगों को ठगी का शिकार बना दिया। जालसाज फर्जी वेबसाइट बनाकर आवास प्लाट योजना के बहाने नोएडा सहित एनसीआर के हजारों लोगों से
लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं। ऐसे मामलों में नोएडा में पचास से ज्यादा एफआइआर दर्ज हैं। आरोपित जेवर एयरपोर्ट के नजदीक प्लाट कम कीमत पर दिलाने का झांसा देते हैं।
यीडा भी जारी कर चुका है नोटिस
यमुना प्राधिकरण पूर्व में नोटिस जारी कर चुका है कि एक फर्जी वेबसाइट जेवर एयरपोर्ट के करीब उसके नोटिफाइड एरिया में आवासीय भूखंड बेचने का झांसा दे रही है।
नोटिस के मुताबिक, फर्जी वेबसाइट हूबहू यीडा की आधिकारिक वेबसाइट की तरह है। इसमें प्राधिकरण के मास्टर प्लान के साथ- साथ जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, लाजिस्टिक्स हब और दूसरे प्रोजेक्ट्स की डिटेल दी गई है। साथ ही प्लाट के रजिस्ट्रेशन के लिए बटन दिया गया है। प्राधिकरण ने निवेशकों को इससे दूर रहने की सलाह दी थी।