प्रतापगढ़ में थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रधान की JCB ने दो दलित युवकों को रौंदा। दोनों की मौके पर ही मौत!

 प्रतापगढ़ में थाने के हिस्ट्रीशीटर प्रधान की JCB ने दो दलित युवकों को रौंदा। 

वैसे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये बात कहते नही थकते कि प्रदेश से गुंडाराज उनकी सरकार ने पूर्ण रूप से खत्म कर दिया है, लेकिन वहीं दूसरी और आए दिन एसी घटनाएं देखने व सुनने को मिलती हैं जो योगी सरकार के इस दावे को पूर्ण रूप से झूठा साबित करती है। जी हां एसी ही एक खबर प्रतापगढ़ से आ रही है जहां थाना कौहड़ौर क्षेत्र में वहां के एक हिस्ट्रीशीटर प्रधान ने दो दलित युवकों, गुलाब चंद्र गौतम(21) व ब्रजेश गौतम (24), को अपनी JCB से रौंद डाला जिससे दोनों युवाओं की मौत हो गई। वहां के लोगों के अनुसार जब इसकी FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने दबंग प्रधान के खिलाफ FIR भी नही लिखी। जिसको लेकर समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, विपिन कुमार सरोज मृतकों के शव के साथ धरने पर बैठ गए। विपिन कुमार सरोज का कहना है कि दबंग प्रधान उनके खिलाफ ही FIR दर्ज करवाना चाह रहा है। 


क्या कहना है प्रतापगढ़ पुलिस का?

आखिर इस सब के बाद प्रतापगढ़ पुलिस का भी बयान आया है जिसमे पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मृतकों के शव का पंचनामा कराकर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने