पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची 2 दिवसीय बाड़मेर दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से लें रही फीडबैक!

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची 2 दिवसीय बाड़मेर दौरे पर भाजपा कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से लें रही फीडबैक |

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे के दौरान आज पहुंची बाड़मेर, भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर राजे लेगी फीडबैक

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर रहेगी, बाड़मेर नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का किया भव्य स्वागत, राजे ने भामाशाह स्वर्गीय तन सिंह चौहान के श्राद्ध कर्म कार्यक्रम में शामिल होकर पुष्पांजलि की अर्पित ।


इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने साधु-संतों से मुलाकात कर उनसे लिया आशीर्वाद, राजे ने कहा कि दिवंगत तन सिंह चौहान ने कड़ा संघर्ष कर एक मुकाम हासिल किया था उन्हें याद करने के लिए आज हजारों की संख्या में राजस्थान ही नहीं अन्य राज्यों से भी लोग पहुंच रहे हैं। लोगों की यह भीड़ उनके व्यक्तित्व के कद को दर्शा रही है।

वसुंधरा राजे ( पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान)


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीकानेर से अपने 2 दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंची इस दौरान 

राजे को हैलीपेड पर रिसीव करने जालौर-सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल, सिवाना विधायक हमीर सिंह पायल, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक बाबू सिंह और पूर्व विधायक तरुण राय कागा ने पहुंच कर उनकी अगवानी की गई, हेलीपैड पर नंदी गौशाला कमेटी बाड़मेर नगर परिषद के सभापति व कांग्रेस नेता दिलीप माली ने वसुंधरा राजे का किया स्वागत

2 दिवसीय दौरे पर राजे यहां महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेने के बाद तनोट माता के दर्शन करने भी जाएंगी।

इससे पहले आज सोमवार को राजे पीएम नरेंद मोदी की सभा में शामिल हुईं। राजे मंगलवार को सुबह 10 बजे बाड़मेर से रवाना होकर 12 बजे तनोट माता मंदिर जैसलमेर पहुंचेगी। इसके बाद 1:00 बजे भादरिया राय मंदिर, 2 बजे ब्रह्म धाम मंदिर आसोतरा बालोतरा पहुंचेगी। वहां से सड़क मार्ग से जसोल धाम और नाकोडा मंदिर के भी दर्शन करने का प्रोग्राम है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे आसोतरा हेलीपैड से जयपुर के लिए रवाना होगी।

विदित रहे कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में करीब दो माह का समय ही शेष बचा है। बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य दल चुनावी मदान में उतर चुके है। इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी 2 दिनों तक मारवाड़ के कई जिलों का दौरा करेंगी। इस दौरान राजे का सामाजिक प्रोग्रामों के साथ-साथ मंदिरों में दर्शन करने का भी प्रोग्राम प्रस्तावित है।


राजस्थान से जोधपुर संभाग प्रभारी ,

अशरफ़ मारोठी की खबर ,

BHARAT NEWS


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने