बारां जिले के शाहबाद में दिखा दुनिया का दूसरा सबसे जहरीला सांप, रसल वाइपर। वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू।
दुनिया में दूसरे नंबर पर जहरीला सांप कहा दिखा, देखिए रिपोर्ट
बारां जिले की शाहबाद वन विभाग की टीम ने शनिवार को बेहद खतरनाक और जहरीले माने जाने वाले रसल वाइपर सांप का रेस्क्यू कर कस्बे से पकड़कर उसको जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है।
क्या कहना है वन कर्मियों का इस सांप के बारे में?
वन कर्मियों के अनुसार शाहाबाद के गणेश मंदिर क्षेत्र में एक बाड़े में रसल वाईपर सांप के होने की सूचना मिली जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हालांकि शाहाबाद में वन विभाग की टीम के पास कोई भी एक्सपर्ट स्नेक कैचर नहीं है इसके बावजूद वन कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए बेहद खतरनाक माने जाने वाले रसेल वाईपर सांप को उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से सुरक्षित रेस्क्यू कर पकड़ लिया और उसको एक बोरे में बंद कर घने जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया शाहाबाद में तैनात फॉरेस्ट गार्ड मिथुन फौजदार तथा सहायक वनपाल बिंदु सहरिया दोनों ने मिलकर इस खतरनाक सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। एक्सपर्ट बताते है की यह सांप दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक है यह प्रजाति के सांप भारत, में भी पाए जाते है यदि यह किसी को काट ले तो 10 मिनिट से ज्यादा समय नहीं मिल पाता और उसकी मौत हो जाती है शाहबाद क्षेत्र में घना जंगल होने से यह प्रजाति के सांप इस क्षेत्र में है यह सांप अजगर की तरह दिखता है लेकिन यह अजगर नही है इसे रसैल वाइपर कहा जाता है
रिपोर्ट- लेखराज शर्मा,
बारां राजस्थान
Tags:
Rajashthan