समाजवादी पार्टी इलाहाबाद यूनिट ने जिलाधिकारी इलाहाबाद के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा।
केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद में अपने अधिकारों की मांग को लेकर छात्र एवं छात्राएं 3 महीने से अनशन कर रहे हैं। दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को उक्त विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह, वअन्य प्रोफेसर, व कर्मियों द्वारा छात्र विवेक कुमार को लाठी डंडे से पुलिस की मौजूदगी में पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। इतना ही नहीं बल्कि छात्रों के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है। उन्हें विद्यालय से निलंबन की कार्रवाई भी की गई है। इस घटना ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को शर्मसार कर दिया।
दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को समय 11:30 बजे दिन समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर उपस्थित हुए। समाजवादी पार्टी के गंगा पार जिला अध्यक्ष अनिल यादव व जमुना पार जिला अध्यक्ष पप्पू निषाद के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता जिला अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय पहुंच गए। वहां पर श्रीमान जिला अधिकारी प्रयागराज के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सोपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि इस घटना की घोर निंदा समाजवादी पार्टी करती है।
तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए छात्रों पर अवैध रूप से दर्ज मुकदमा वापस कराया जाए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर राकेश सिंह,अन्य प्रोफेसर व कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए और उन्हें निलंबित किया जाए।
ज्ञापन सौपते समय मुख्य रूप से दोनों जिला अध्यक्षों के अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष नटे चौधरी, बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम भास्कर, प्रदेश सचिव अरविंद पांडे, रविंद्र यादव प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव जावेद अख्तर, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा योगेश पाल, जिला अध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी खिन्नी पासी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुलाब मौर्य, बच्चा यादव , वरिष्ठ समाजवादी नेता वजीर खान, वसैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।