नगर आयुक्त ने किया पनकी में प्लांट का निरीक्षण, दिये जल्दी काम के आदेश।
ठोस अपशिष्ट प्लान्ट का निरीक्षण-
कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0 एन0 द्वारा आज पनकी भाऊसिंह स्थित साँलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अमित सिंह, अधिशासी अभियंता आर0के0 सिंह, कंसल्टेंट शशांक शुक्ला एवं अखिलेश द्विवेदी के0पी0एम0जी0 एवं जी0टी0 के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने सर्वप्रथम सी0एन0डी प्लांट को संचालित निरीक्षण किया गया। मौके पर प्लान्ट को ट्रायल वेस पर चालू कराया गया। चालू/संचालन के दौरान सेकेन्ड्री क्रसर के फाउण्डेशन में बहुत ज्यादा कम्पन पाया गया। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी जी को फाउण्डेशन निर्माण संबंधी कमियों को दूर करते हुए उचित कार्य कराने का निर्देश दिया। प्लांट के संचालन हेतु अन्य आवश्यक कार्य जैसे कि. रैम्प, बोरवेल की स्थापना, पानी की टंकी और वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट आदि के कार्य का आगणन बनाते हुए कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया। साथ ही नगर आयुक्त ने सीएनडी प्लांट के संचालन हेतु कार्यदायी संस्था के चयन हेतु उचित आर0एफ0पी0 का निर्माण करते हुए निविदा सूचना प्रसारित करने का मुख्य अभियंता को निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने सैनेटरी लैंडफिल का निरीक्षण किया तथा जी0एफ0ण्सी0् सर्वेक्षण हेतु आवश्यक तैयारियों जैसे-लैंडफिल में इनर्ट मैटेरियल का फैलाव, लैंडफिल के किनारों को ऊँचा करना तथा ब्लैक शीट द्वारा उचित कवरिंग आदि कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट को दिए गये।
तदोपरान्तए नगर आयुक्त ने लीचेट टैंक का निरीक्षण किया और नगर आयुक्त ने वहाँ की सडक पर मिट्टी डलवाकर मरम्मत कराने तथा लीचेट टैंक में उपस्थित सालिड वेस्ट मैटेरियल को निकलवाने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने लीचेट टैंक के चारों तरफ इकट्ठा हुए सालिड वेस्ट को हटाने तथा जगह को साफ.सुथरा करने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट को निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने निर्माणाधीन सडक का निरीक्षण किया तथा सडक के किनारे बनी नालियों की मरम्मत करवाने का निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिया।
नगर आयुक्त ने एम0आर0एफ0 प्लांट में हुए जल भराव को देखा तथा प्लांट के शेड तथा अन्य आवश्यक नालियों के निर्माण का निर्देश दिया। जिससे कि बारिश के मौसम में उक्त प्लांट में जल भराव की समस्या न हो तथा प्लांट के संचालन में कोई बाधा न आये।
नगर आयुक्त ने लीगेशी वेस्ट प्रोसेंसिंग से उत्पन्न आरडीएफ के ढेर की ऊंचाई कम करने, गेट नम्बर 01 के सामने लगे कूडे को हटाने एवं गेट के सामने की सफाई करवाने तथा व्यू कटर लगाने का निर्देश दिया।
कार्य में लापरवाही पर नोटिस
प्लान्ट में नाले के कार्य में हो रहे विलम्ब के लिए सम्बन्धित फर्म श्री श्रीराम इन्फ्रास्ट्राक्चर को कारण बताओ नाटिस निर्गत करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।
नगर आयुक्त ने मुख्य द्वार के पास विकसित ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया तथा उक्त ग्रीन बेल्ट में कुछ नए पौधे तथा उनकी उचित रख.रखाव के निर्देश उद्यान अधीक्षक को दिये।
नगर आयुक्त ने के0पी0एम0जी0 तथा जी0टी0 के अधिकारियों को कूडा निस्तारण प्लांट में जी0एफ0सी0 सर्वेक्षण के अनुरुप कार्य कराने तथा उसकी जानकारी नियमित तौर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट प्लान्ट में चल रहे कार्याे की दैनिक प्रगति हेतु वीडियों कांफ्रेसिंग के निर्देश शशांक दीक्षित, विशेषज्ञ अभियन्ता एस0डब्लू0एम0 को दिये गये।