श्री लिखमाराम जी महाराज की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को करवाया भोजन, मरीजों में फल फ्रूट का किया वितरण
श्री 1008 श्री लिखमाराम जी महाराज की पुण्यतिथि पर महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में हीरालाल प्रजापति ने इंदिरा रसोई में जरुरतमंदों को करवाया भोजन श्री लिखमाराम जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम अवसर पर नाहटा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल फ्रूट, एवम मौसमी का जूस पिलाया गया, महावीर इंटरनेशनल चेयरमेन वीर धर्मेंद्र चोपड़ा ने बताया कि बालोतरा जिला राजकीय नाहटा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों और जरूरतमंदों को भोजन करवाकर भर्ती मरीजों की कुशल पुछ उनके स्वस्थ होने की ईश्वर से की कामना।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर ओम प्रकाश बांठिया ने मानव सेवा को बताया सर्वोपरि , बांठिया ने कहा कि हमें सत्कर्मों से सेवा का अवसर मिलता है , लाभार्थी हीरालाल केशाराम प्रजापति परिवार के प्रदत सहयोग से आयोजित सफल कार्यक्रम को लेकर महावीर इंटरनेशनल ने प्रजापत परिवार का जताया आभार, आयोजित कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के रीजनल सचिव महेन्द्र चोपड़ा, जॉन सचिव जवेरी लाल मेहता, गौतम चंद चोपड़ा , संगठन मंत्री हीरालाल प्रजापति, सचिन प्रजापति ,भारत कुमार, सवाई कुमार ,गणपत लाल प्रजापत सहित महावीर इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं ने लिया भाग ।
रिपोर्ट - असरफ मरोठी ( जोधपुर संभाग प्रभारी )
BHARAT NEWS
Tags:
Rajashthan