जन आक्रोश यात्रा का आमसभा जयसिंहनगर में हुआ संपन्न!
जयसिंहनगर । जन आक्रोश यात्रा का शुरुआत 19/9/23 को 11400 किलोमीटर की यात्रा सभी जगह से होते हुए जयसिंहनगर विधानसभा आया। दिनांक 05/10/2023 दिन गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री आदरणीय कमलेश्वर पटेल जी प्रदेश भर में जारी भाजपा कुशासन के विरूद्ध जन आक्रोश यात्रा को जयसिंहनगर विधानसभा के ब्लॉक जयसिंहनगर में आमसभा कार्यक्रम की शुरुआत किया गया जिसमें स्वागत और आमसभा में 1000 अधिक से अधिक की संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनमानस इस सभा में भाग लिया।
इस भाजपा कुशासन और भ्रष्ट बीजेपी शासन के विरुद्ध जन आक्रोश यात्रा के आमसभा पूर्व मंत्री ने बताया इस 50% कमीशन की सरकार और बढ़ती महंगाई, कम वोल्टेज ,बिजली कटौती, व्यापाम घोटाले, यूवा रोजगार इस भाजपा के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए इस बीजेपी की सरकार को उखाड़ कर फेकना है
इस कार्यकम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय घनश्याम जयसवाल जी, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मती सुशीला शुक्ला जी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय सुभाष गुप्ता जी ,जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी जी ,जन आक्रोश यात्रा सह प्रभारी श्री रवीन्द्र तिवारी जी,जिला महिला अध्यक्ष संध्या सिंह,जिला युवा अध्यक्ष अनुपम गौतम,ब्लॉक अध्यक्ष आदेश शुक्ला "राजा",ब्लॉक संगठन मंत्री निलेश गुप्ता ,राजेश मिश्रा,सेवादल प्रभारी सूरज पयाशी ओपी शुक्ला,जगदम्बा तिवारी,मंडलम अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कृष्णा तिवारी पार्षद नीरज शर्मा,फुलमत बैगा,सुरेंद्र राव,अरुण बसोर,,फरसराम द्विवेदी,रामनारायण द्विवेदी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राजेंद्र गौतम,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री चक्रधारी शुक्ला,रामनिवास पयाशी, विपिन चतुर्वेदी,सुरेश गौतम सेक्टर प्रभारी सोमनाथ साहू ,विजय शुक्ला, राजेश चतुर्वेदी एवं वरिष्ठ सभी पदाधिकारियों और आम जनमानस अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -पंकज पाण्डेय, ब्यूरो चीफ़, शहडोल