कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर जनपद में आदर्श आचार संहिता हुई लागू।
डीएम ने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के द्वारा जारी नियमों को पालन करने के दिए निर्देश।
कानपुर में चौथे चरण में 13 मई को होगा लोकसभा आम चुनावों का मतदान
कानपुर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
कानपुर में कुल वोटरों की संख्या 35 लाख 76 हज़ार 785 जिसमें 19 लाख 11 हज़ार 450 पुरुष मतदाता व 16 लाख 65 हज़ार 126 महिला मतदाता शामिल है।
कानपुर नगर में कुल 209 थर्ड जेंडर मतदाता अबकी बार करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग वही 55 हज़ार 434 नए मतदाता भी पहली बार वोट डालकर करेंगे लोकसभा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला।
कानपुर नगर में दिव्यांग वोटरों की संख्या 26 हज़ार 478 है वही अति वरिष्ठ नागरिक 53 हज़ार 134 हैं।
जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में पुरुष महिला जेंडर रेशियो 1000 पुरुष पर 841महिला का था जो अबकी बढ़कर 871 प्रति 1000 पुरुष हो गया है।
पिछले लोकसभा चुनाव में पोलिंग स्टेशनों की कुल संख्या 3514 थी जिसमें अबकी बार 100 पोलिंग स्टेशन को बढ़ाते हुए कुल संख्या 3614 कर दी गई है जिससे मतदाताओं को मतदान करने में असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लोकसभा चुनाव 2024 में हर विधानसभा में महिलाओं के लिए एक पिंक बूथ बनाया जाएगा और वहां महिला मतदानकर्मियों की नियुक्ति को जायेगी।
कानपुर जनपद में पीडब्ल्यूडी के द्वारा पीडब्ल्यूडी दिव्यांग बूथ की स्थापना की जाएगी जिसमें दिव्यांग मतदान कर्मी होंगे तैनात।
हर विधानसभा में एक मॉडल बूथ भी बनाया जाएगा व युवाओं को लुभाने के लिए और उनका मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर विधानसभा में दो युवा मैनेज्ड बूथ की स्थापना भी की जाएगी।
दिव्यांगों और अति वरिष्ठ नागरिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का विकल्प भी दिया जाएगा
निर्वाचन से संबंधित कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कानपुर में किया जाएगा स्थापित।
शहरवासियों को मतदान के लिए किया जाएगा जागरूक,जागरूकता के लिए विभिन्न संस्थाओं के जरिए किया जाएगा प्रचार- प्रसार।