कानपुर ब्रेकिंग ;-
रिपोर्ट - किशोर मोहन गुप्ता
माननीय डी जी पी महोदय कल्याणपुर पुलिस के रवैये पर कब लगेगा अंकुश
डंके की चोट पर कल्यानपुर के बिठूर रोड जीटी रोड पर अवैध ऑटो टेंपो स्टैंड का हो रहा संचालन।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र की इन्द्रानगर पुलिस चौकी के सिपाही दरोगा के संरक्षण में शेरा व शेरा के लोग चला रहा है अवैध ऑटो टेंपो स्टैंड।
अभी कुछ दिन पहले अवैध वसूली को लेकर शेरा के खिलाफ छपी थी खबर
जिससे परेशान होकर पुलिस ने शेरा को कुछ दिनों के लिए हटा कर उसके ही लोगों को काम पे लगा दिया।
बिठूर रोड तिराहे व जी टी रोड पर अवैध रूप से चलाए जाने वाले ऑटो टेंपो स्टैंड की वसूली के लिए इन्द्रानगर नगर पुलिस ने शेरा के इशारे पर रख रक्खा है अंकित नाम के युवक को।
अभी 72 घंटे पहले ही स्टैंड पर अवैध वसूली को लेकर हो चुकी है एक हत्या
अवैध स्टैंड की वसूली को लेकर क्या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार है कल्याणपुर पुलिस को
चंद सिक्कों की खनक की दम तो आज देखने को मिला जब इन्द्रानगर चौकी में तैनात दरोगा जी ने अपनी बुलट बाईक से उतरकर ऑटो टैंपू की वसूली करने वाले अंकित को इज्जत से अपनी बुलट पर बैठा खुद नीचे खडे हो गए।
दरोगा जी की बुलट पर काली शर्ट पीले गमछा डाले बैठा अंकित बगल में खड़े इन्द्रानगर चौकी में तैनात दरोगा जी।
वाह रे कानपुर कमिश्नरेट की इन्द्रानगर पुलिस।
अगर कल्यानपुर थाने की इन्द्रानगर पुलिस सही है तो क्यों नही करती बिठूर रोड तिराहे पर चलने वाले अवैध ऑटो टेंपो स्टैंड पर कोई कार्यवाही।