केशव मौर्य के निशाने पर अखिलेश, कहा- राहुल के दरबारी हैं, रेपिस्टों का वकील बन जाना चाहिए, सपा प्रमुख ने किया पलटवार…
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। केशव प्रसाद मौर्य और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जुबानी जंग की वजह से राज्य में सियासी पारा हाई है। उत्तर प्रदेश में डिप्टी सीएम और अखिलेश यादव के बीच सोमवार को एक बार फिर केशव ने अखिलेश पर हमला बोला। उन्होंने X पर लिखा-राहुल गांधी के दरबारी अखिलेश यादव पूरी तरह बलात्कारियों के पैरोकार हो गए हैं। उन्हें राजनीति छोड़ बलात्कारियों का वकील बन जाना चाहिए। उन्होंने लड़कों से गलती हो जाती है कि यादें ताजा कर दिया।
अखिलेश यादव ने किया पलटवार
अब केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, ‘उपमुख्यमंत्री सही काम नहीं कर रहे अखिलेश ने X पर कहा- कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बांट रहे हैं। अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या जरूरत पड़ती। इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं। अखिलेश ने कहा- उनका काम सिर्फ दरबारी चारण की तरह स्तुतिगान करना है। अगर ‘उप’ सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे। परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’?’
https://x.com/yadavakhilesh/status/1825423413554434393?t=33zedwWsek9LXPEdqQyqYw&s=19